अनूपपुर: पूर्व विधायक शबनम मौसी पर लूट और धमकी के आरोप, सब्जी व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर में पूर्व विधायक शबनम मौसी पर एक सब्जी व्यापारी ने लूटपाट और धमकी का आरोप लगाया है। व्यापारी का दावा है कि मौसी ने बधाई के नाम पर 21 हजार रुपए मांगे और उसकी मां के कानों से झुमके छीन लिए।

Publish: Jul 10, 2025, 01:34 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

अनूपपुर| मध्य प्रदेश के अनूपपुर में देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी पर लूटपाट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। अमलाई बाबू चौक निवासी सब्जी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने चचाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार को शबनम मौसी अपने 8 से 10 किन्नर साथियों के साथ उनके घर बधाई लेने आईं। राहुल के मुताबिक, चार महीने पहले उनके घर बेटे का जन्म हुआ था और इसी मौके पर मौसी बधाई मांगने पहुंची थीं।

राहुल का दावा है कि उनकी मां और पत्नी ने मौसी को 1100 रुपए दिए, लेकिन शबनम मौसी ने 21 हजार रुपए की मांग की। जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने राहुल की मां को कथित तौर पर "डायन" कहा और उनके कानों से नानी की दी हुई सोने की झुमकियां छीन लीं। झुमके वापस मांगने पर मौसी ने 21 हजार रुपए की मांग दोहराई और झुमके लौटाने से मना कर दिया।

यह भी पढे़ं: भोपाल के बाद इंदौर में भी दिखा इंजीनियरिंग का नमूना, बन रहा 90 डिग्री के दो टर्न वाला ब्रिज

राहुल ने बताया कि उन्होंने फोन पर शबनम मौसी से रिक्वेस्ट की, झुमके लौटाने की बात कही, यहां तक कि वे 2100 रुपए देने को भी तैयार हुए, लेकिन मौसी अड़ी रहीं। थक-हारकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।

वहीं, शबनम मौसी का पक्ष इससे बिल्कुल अलग है। उनका कहना है कि राहुल ने उनसे 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसे वे मांगने गई थीं। उन्होंने बताया कि राहुल की शादी के छह महीने बाद उन्हें 11 हजार रुपए की बधाई दी गई थी और अब बच्चे के जन्म पर दोबारा बधाई मांगने गए तो विवाद हो गया।

चचाई थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने बताया कि शबनम मौसी के खिलाफ शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

शबनम मौसी वर्ष 2000 में शहडोल जिले की सोहागपुर सीट से उपचुनाव जीतकर देश की पहली किन्नर विधायक बनी थीं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था। हालांकि, 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विधायक बनने से पहले शबनम पारंपरिक किन्नर समुदाय के कामों से जीवनयापन करती थीं।