ED ऑफिस पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, सट्‌टेबाजी एप प्रमोशन केस में हो रही है पूछताछ

वह दोपहर 12 बजे अधिकारियों के सामने पेश हुए। युवराज सिंह से यह पूछताछ ऑनलाइन सट्टेबाजी एप वनxबेट से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप लगे है कि उसने निवेशकों के साथ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी सहित टैक्स चोरी की है।

Updated: Sep 23, 2025, 06:14 PM IST

Photo Courtesy: Hindustan
Photo Courtesy: Hindustan

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आज 23 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंचे है। ईडी ने युवराज को धन शोधन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इसके लिए वह दोपहर 12 बजे अधिकारियों के सामने पेश हुए।

43 वर्षीय युवराज सिंह से यह पूछताछ ऑनलाइन सट्टेबाजी एप वनxबेट से जुड़ी है। उनके साथ अभिनेत्री अन्वेशी जैन से भी पूछताछ हो रही है। इसमें कई अन्य क्रिकेटर्स के भी नाम सामने आए हैं। वहीं कल अभिनेता सोनू सूद से ईडी के अधिकारी सवाल करेंगे। बता दें क्रिकेटर समेत कई अभिनेतओं ने सट्टेबाजी एप का प्रचार विभिन्न तरीकों से किया था। वहीं युवराज सिंह से पहले बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह से पूछताछ की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में भारत की प्रचंड जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

यह जांच अवैध बैटिंग एप पर की जा रही है। दरअसल कंपनी पर आरोप लगे है कि उसने निवेशकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी सहित विभिन्न तरीकों से टैक्स चोरी की है। वहीं कंपनी का दावा है कि 1xबेट एप वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुकी बुकी है। जो पिछले 18 साल से बैटिंग इंडस्ट्री में शामिल है। हालांकि जांच में अब तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। सरकार ने सट्टेबाजी एप पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिए हैं।