कोरोना महामारी में काम छूटा तो मॉडल छापने लगा नकली नोट, इंदौर में जाली नोटों का बड़ा रैकेट पकड़ाया
इंदौर पुलिस ने नकली नोट छापने और खपाने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में से एक मनप्रीत सिंह विर्क, जो मुंबई में मॉडलिंग करता था, ने कोरोना महामारी के दौरान काम न मिलने पर नकली नोट छापना शुरू कर दिया था।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मॉडल नकली नोट छापता पकड़ा गया। सरगना नागपुर का मनप्रीत सिंह विर्क है जो मुंबई में मॉडलिंग करता था। कोरोना में काम न मिलने पर उसने नकली नोट छापना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 20 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट खपा चुका है। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व देवास नाका से आरोपित शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक, अनुराग सिंह चौहान और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर इस पूरे गिरोह पर भंडागोड हुआ।
यह भी पढ़ें: भोपाल में CGST टीम की बड़ी कार्रवाई, बैरसिया स्थित गोदाम से जब्त की 12 करोड़ की अवैध सुपारी
सोमवार को टीम ने नागपुर से जरीपटवा क्षेत्र में दबिश देकर मनप्रीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह विर्क निवासी चाक्स कॉलोनी कामटी रोड नागपुर (महाराष्ट्र) और मलकीत पुत्र गुरमेश सिंह विर्क निवासी श्योपुर को पकड़ लिया। आरोपित मनप्रीत मॉडलिंग करता था।
उसने मुंबई में विज्ञापन में काम किया है। कोविड-19 में लॉक डाउन हुआ तो नागपुर लौटना पड़ा। फिल्म-विज्ञापन में रोल न मिलने पर उसने नकली नोट छापना शुरू कर दिया। उसने पड़ोसी मलकीत के साथ मिलकर एक फ्लैट किराए पर लिया और 200 और 500 के नकली नोट छापना शुरू कर दिए।
डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), स्पेशल टास्क फोर्स को भी सूचना दी है। आईबी ने रिपोर्ट बनाकर आरबीआई को भेजी है। एजेंटों की तीनों राज्यों में जानकारी जुटाई रहे हैं।