कनाडा पर कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, ट्रुडो ने अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का किया ऐलान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू किया है। ट्रंप चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाए।

Updated: Mar 05, 2025, 03:04 PM IST

वॉशिंगटन। अेमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के फैसले के बाद अब कनाडा भी एक्शन मोड में है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसके खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका पर वापस 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने इसे 'ट्रेड वार' करार देते हुए कहा कि ट्रंप कनाडा पर कब्जा करना चाहते हैं।

मंगलवार 4 मार्च 2025 को ट्रूडो ने पार्लियामेंट हिल से डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि टैरिफ लगाना बेहद ही बेवकूफी भरी बाता है। उन्होंने कहा कि आज USA ने कनाडा के खिलाफ ट्रेड वॉर शुरू किया है। जबकि यह उसका सबसे करीबी सहयोगी, साझेदार और उसका सबसे करीबी मित्र है। यह कदम सबसे पहले और सबसे ज्‍यादा अमेरिकी परिवारों को नुकसान पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्‍की का लंदन में शानदार स्‍वागत, ब्रिटिश पीएम ने गले लगाया

इसके साथ ही ट्रूडो ने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा के लोग सही और विनम्र हैं, लेकिन लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, खासकर तब जब देश की भलाई दांव पर हो। अमेरिकी टैरिफ के जवाब में कनाडा 155 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लागू करेगा, जिसकी शुरुआत 30 अरब डॉलर मूल्य के सामानों पर तुरंत होगी। शेष 125 अरब डॉलर मूल्य के सामानों पर टैरिफ 21 दिनों में लागू होंगे।

कनाडा की सरकार ने ट्रेड वार से प्रभावित होने वाले कनाडा के लोगों के समर्थन के लिए उपायों की भी घोषणा की है, जिसमें अपनी नौकरी खोने वाले लोगों के लिए समर्थन बढ़ाना और व्यवसायों को चालू रखने में मदद करना शामिल है। ट्रूडो ने कनाडा के लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेगी।

ट्रूडो ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप कनाडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त देखना चाहते हैं, जिससे कनाडा पर कब्‍जा करना आसान हो जाए। ट्रूडो ने दोहराया कि ऐसा कभी नहीं होगा और कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा।