MP: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में अचानक लगी आग, भोपाल गैस त्रासदी के बाद से पड़ी है बंद
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कारखाने में भीषण अचानक आग लग गई। फ़िलहाल, आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन, प्लास्टिक और कागज़ का सामान पड़ा हुआ था।
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कारखाने में भीषण अचानक आग लग गई। फ़िलहाल, आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन, प्लास्टिक और कागज़ का सामान पड़ा हुआ था। लोगों का कहना है कि शायद इस कारण से आग लग गई हो।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग लगने के बाद धुंए की ऊंचे-ऊंचे गुबार उड़ते नज़र आ रहे हैं। बता दें ये यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री वही है जहां साल 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी हुई था। जिसके बाद से ये फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है। इसके साथ ही यहां पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती हैं। इसे लेकर सबसे चौंकाने वाली बात ये आग अचानक कैसे लगी। हालाकि आग के पीछे का पता लगाया जा रहा है।