MP: विदिशा में करंट की चपेट में आने से 7 गायों और 2 भैंसों की हुई मौत, चोरी की बिजली हो रही थी इस्तेमाल

विदिशा में विद्युत पोल से तार टूट कर नीचे गिरने से करंट की चपेट में आने 7 गायों और 2 भैंसों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते बिजली कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

Updated: Aug 09, 2024, 02:37 PM IST

विदिशा। विदिशा जिले में बालाजी एनक्लेव सिटी में चोरी से बिजली इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। जबकि इस विद्युत पोल को बिजली कंपनी ने सालों पहले बंद करने का दावा किया गया था और इसी पोल से बिजली की सप्लाई जा रही थी। जिसका तार टूट कर नीचे गिरने से करंट की चपेट में आने 7 गायों और 2 भैंसों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते बिजली कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

वही इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठन के कार्याकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ जल्द जल्द कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्रीय पार्षद दीपक कुशवाहा ने प्रत्यक्ष रूप से इस मामले में कॉलोनाइजर बालाजी बिल्डर्स की बालाजी एनक्लेव सिटी में इसी विद्युत तार और पोल की मदद से बिजली चोरी करने के आरोप लगाया है।

बता दें हिंदूवादी संगठन और बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने पंचनामा तैयार कर इस मामले में कार्रवाई मांग की है। वहीं गाय और भैंसों की मौत पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।