MP: नीमच में 8600 करोड़ रुपये का ड्रग्स किया गया नष्ट, IG, DIG समेत 200 पुलिसकर्मी रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां जब्त किए 78 टन ड्रग्स को गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया।

Updated: Jan 24, 2025, 01:51 PM IST

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में गुरुवार को 78 टन अवैध मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। यह ड्रग्स उज्जैन संभाग के 7 जिलों में जब्त किया गया था। इसकी अनुमानित कीमत 8600 करोड़ रुपये बताई गई है। इनमें डोडा चूरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां जब्त किए 78 टन ड्रग्स को गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया। नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विक्रम सीमेंट फैक्ट्री और अल्ट्राटेक के सीमेंट प्लांट के बॉयलर में गुरुवार को 10 प्रकार के मादक पदार्थ का नष्टीकरण किया गया।

यह भी पढे़ं: MP: कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपये का घोटाला, सचिव सहित चार आरोपी गिरफ्तार

इस नष्टिकरण की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में वाहनों में पुलिस की ओर से पिछले वर्ष जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थों को लाया गया। ये मादक पदार्थ उज्जैन जोन के 7 जिले नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास और शाजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त किए गए थे।

इन मादक पदार्थों के नष्टीकरण के दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा। रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह सहित चार जिलों के एसपी और बड़ी संख्या में डीएसपी थाना प्रभारी के अलावा करीब 200 पुलिसकर्मी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में नस्तीकरण की प्रक्रिया की गई। उज्जैन जोन के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर इन मादक पदार्थों को नष्ट करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है।