इंटरनेट पर बलात्कारी सर्च करने पर 100 में 90 नाम भाजपाइयों के आएंगे: जीतू पटवारी

इंटरनेट पर ‘कौन -कौन नेता बलात्कारी हैं?’ सर्च करेंगे तो 100 में से 90 भाजपा नेताओं के नाम आएंगे। करप्शन और झूठे नेताओं के नाम सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे: जीतू पटवारी

Updated: Jan 22, 2025, 09:55 AM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली करने जा रही है। इस रैली में देशभर के कांग्रेस दिग्गज शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी युद्धस्तर पर जुटी हुई है। पार्टी नेताओं द्वारा प्रदेशभर के लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की जा रही है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम में भाजपाइयों को बलात्कारी कहकर सियासी सरगर्मियां तेज कर दी है।

जीतू पटवारी मंगलवार को दोपहर खंडवा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'इंटरनेट पर कौन-कौन नेता बलात्कारी हैं? सर्च करेंगे तो 100 में से 90 भाजपा नेताओं के नाम आएंगे। करप्शन और झूठे नेताओं के नाम सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे। बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है।'

उन्होंने सौरभ शर्मा केस में चल रही जांच पर सवाल उठाते पूछा कि सौरभ शर्मा कहां है? जिस लाल डायरी में नेताओं के लेन-देन का हिसाब था, वह कहां है? उन्होंने आगे कहा कि आपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जंगल में पड़ा मिला हो, 10 करोड़ रुपए दस दिन तक जंगल में पड़े रहे और एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा। सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पकड़ी लेकिन एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई।

जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया। बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

पटवारी ने आगे कहा कि देश की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी गई हैं। आम जनता में न किसी प्रकार की इनकम है, न किसी प्रकार से फसलों के दाम है, न गरीबों को इलाज है, न उनकी सुरक्षा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कर्जे में डूबा दिया है।