एक शख्‍स सारे शहर को वीरान कर गया

इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर रिलीज करने के साथ ही अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज दिया जो बेहद इमोशनल है।

Publish: Apr 29, 2020, 10:13 PM IST

अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान के निधन से हर कोई सकते में है। इरफान को साल 2018 में कैंसर (न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर) का पता चला था जिसके बाद वो इलाज के लिए विदेश चले गए थे। तबीयत में सुधार होने के बाद पिछले साल इरफान मुंबई लौटे थे। खराब तबीयत के बीच भी उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म की थी। इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं किया था। हालांकि ट्रेलर रिलीज के साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज दिया जो बेहद इमोशनल था। वीडियो में इरफान बताते हैं कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन वो लड़ रहे हैं। सभी उनका इंतजार करें।

अपने इस आखिरी संदेश में इरफान कहते हैं, 'हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर यह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत ही खास है। सच, यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार में हमने बनाया है लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको जानकारी दे दी जाएगी।'