भोपाल में बनेगा MP का पहला बॉयो डायवर्सिटी पार्क, शाहपुरा और त्रिलंगा की पहाड़ियों पर होगा निर्माण
यह पार्क स्टेट ऑफ ऑर्ट के सहयोग से बनेगा। जैव विविधता पार्क राजधानी के शाहपुरा और त्रिलंगा स्थित पहाड़ियों पर बनेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि शहर में बनने वाले बॉयो डायवर्सिटी पार्क बनाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

भोपाल। राजधानी भोपाल में वन विभाग की 100 हेक्टेयर क्षेत्र में बॉयो डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क स्टेट ऑफ ऑर्ट के सहयोग से बनेगा। जिसके बाद यह मध्य प्रदेश के साथ ही देश का पहला बॉयो डायवर्सिटी पार्क होगा। जिसका निर्माण शहर के बीचो-बीच किया जाएगा।
प्रस्तावित जैव विविधता पार्क राजधानी के शाहपुरा और त्रिलंगा स्थित पहाड़ियों पर बनेगा। शहर में बनने वाले बॉयो डायवर्सिटी पार्क बनाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। वहीं प्रदेश के पहले बायो डायवर्सिटी पार्क की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव वन व पर्यावरण अशोक वर्णवाल ने जानकारी दी कि भोपाल के शाहपुरा और त्रिलंगा के पहाड़ी क्षेत्र में बनेगा। इसके लिए ये इलाके बेहतर विकल्प हैं।
यह भी पढ़ें: MP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 24 घंटे में 50 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों के SP बदले
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे देश का मॉडल बॉयो डायवर्सिटी पार्क बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भोपाल शहर को जैव विविधता के संरक्षण के मामले में एक नई पहचान देने वाले इस नवाचार के लिए सभी कार्यवाहियां तेजी से पूरी करने पर जोर दिया।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत मध्य प्रदेश के पहले से शामिल 7 शहरों के अलावा 3 नए शहरों को शामिल किया जाएगा। जिनमें मंडीदीप, सिंगरौली और पीथमपुर को जोड़ने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी में भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाने की बात कहीं।