Tributes to rajiv gandhi : स्‍वप्‍नदृष्‍टा नेता राजीव गांधी

Death Anniversary स्‍मृति शेष - दिलों में जिंदा रहेंगे

Publish: May 21, 2020, 07:26 PM IST

इतिहास में 21 मई का दिन एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है। इस दिन 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे उग्रवादियों ने हत्‍या कर दी थी। देश को 21 वीं सदी में ले जाने का सपना देखने वाले राजीव गांधी सबसे युवा प्रधानमंत्री ही नहीं थे बल्कि वे स्‍वप्‍नदृष्‍टा नेता भी थी। उनकी स्‍मृतियों को ताजा करता है यह वीडिया।