जबलपुर में क्रिकेट मैच जीतने के जश्न के बीच कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

क्रिकेट मैच जीतने के बाद जश्न मना रहे मध्य प्रदेश पुलिस के 28 वर्षीय कांस्टेबल सौरभ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सौरभ परिवार के इकलौते बेटे थे और उनकी अचानक मौत से गांव और परिवार में मातम छा गया है

Publish: Apr 29, 2025, 04:36 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

जबलपुर| मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात 28 वर्षीय कांस्टेबल सौरभ शुक्ला की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वे अपनी टीम के साथ क्रिकेट मैच जीतने के बाद जश्न मना रहे थे। अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर पड़े। साथियों ने तुरंत उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सौरभ शुक्ला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के मुनकवारा गांव के निवासी थे और फिलहाल जबलपुर के लार्डगंज थाने में पदस्थ थे। उनकी भर्ती 2018 में पुलिस विभाग में हुई थी। रविवार को वे सुनवारा गांव में क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे थे। मैच जीतने के बाद टीम के साथ खुशी मनाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें: सतना के जैतवारा थाने में घुसकर बदमाश ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली, कांग्रेस ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

परिवार के लिए यह सदमा और गहरा इसलिए हो गया क्योंकि कुछ ही दिन पहले, 20 अप्रैल को उनकी छोटी बहन रानू की शादी हुई थी और दो दिन पहले ही वह उसे ससुराल से विदा कराकर घर लाए थे। घर में खुशी का माहौल था जो अब गहरे दुख में बदल गया है।

सौरभ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत से पिता कृष्ण कुमार, मां विजयलक्ष्मी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल छा गया है। डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है।