भोपाल में बीकॉम छात्रा ने की आत्महत्या, स्टोर रूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल की रिसालदार कॉलोनी में रहने वाली बी. कॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्म कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल| शहर की रिसालदार कॉलोनी में रहने वाली बी.कॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान 19 वर्षीय निशा कुशवाह के रूप में हुई है, जो छोला स्थित सरकारी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी भी करती थी।
निशा की मां ने बताया कि घटना के समय वह घर के कामों में व्यस्त थीं, जबकि उसका भाई काम पर गया हुआ था। देर रात जब मां ने उसे खाने के लिए आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। कमरे में नहीं मिलने पर जब वह स्टोर रूम पहुंचीं, तो निशा को साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: मुरैना में बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में पलटी डिप्टी कलेक्टर की कार, हादसे में तीन लोग घायल
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। फिलहाल घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।