डायपर में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी, 10 लाख की ड्रग्स के साथ पूर्व एयर होस्टेस गिरफ्तार

इंटरनेशनल एयरलाइंस की पूर्व एयर होस्टेस के पास से मिला 100 ग्राम ड्रग्स, इंदौर में सप्लाई करने लाई थी नशे का सामान, एक साल के बच्चे के डायपर में छिपा कर रखा गया था माल

Updated: Dec 20, 2021, 10:13 AM IST

Photo Courtesy: janta se rishta
Photo Courtesy: janta se rishta

इंदौर। मध्य प्रदेश में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। इंदौर में पुलिस ने नए साल के जश्न के पहले 100 ग्राम ड्रग्स के साथ मुंबई की एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला अपने बच्चे के डायपर में ड्रग्स छिपाकर ले जा रही थी। इस ड्रग्स को नए साल की पार्टीज के लिए मंगाया गया था। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इंदौर पुलिस ने एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर महिला का नाम मानसी है, उसने ड्रग्स सालभर के बच्चे के डायपर में छिपाकर रखा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई निवासी महिला इंटरनेशनल फ्लाइट की एयर होस्टेस रह चुकी है।

इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस ने महिला के पास से बच्चों के डायपर जब्त किए। मामला उजागर होने के बाद इंदौर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। महिला ने स्वीकार किया है कि वह दो साल से ड्रग्स के गोरखधंधे में शामिल है। वह खुद भी नशा करती है।

और पढ़ें: पाकिस्तान से गुजरात मंगाया जा रहा था ड्रग्स, नाव से 400 करोड़ रुपए के हेरोइन जब्त

 फिलहाल महिला ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इंदौर में इसे कहां सप्लाई करने वाली थी। इंदौर पुलिस को आशंका है कि इतनी मात्रा में लाई गई ड्रग्स 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के मद्देनजर मंगाई गई हो सकती है। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला का संबंध सागर जैन से भी रहा है। पहले वह सागर जैन को भी ड्रग्स सप्लाय कर चुकी है। आरोपी सागर जैन इंदौर में विदेशी महिलाओं का रैकेट चलाती है. बांग्लादेशी और रशियन से देह व्यापार करवाने के आऱोप है, फिलहाल वह जेल में है।