MP में किसानों को पांच रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
सीएम डॉ. यादव ने भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका रविवार को ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे।
भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित 'किसान आभार सम्मेलन' में सीएम मोहन यादव ने किसानों के लिए ये बड़े ऐलान किए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसान अन्नदाता और जीवनदाता हैं। किसान का हल, हर समस्या का हल है। किसानों के सुखी सम्रद्ध होने से ही भारत विकसित बनेगा। आज पूरा विश्व श्रद्धा से पीएम मोदी की तरफ देख रहा है।
यह भी पढ़ें: किसानों को CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, धान की खेती पर प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए मिलेंगे
सीएम यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी। सीएम ने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेतों में बिजली कनेक्शन के लिए अभी किसानों को एक साल में 7500 रुपये चुकाने होते हैं। साथ ही 10 से अधिक गाय पालने पर सीएम मोहन यादव ने अनुदान देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हम लगातार प्रोत्साहित करते रहेंगे। भोपाल सहित सभी महानगरों में 40 रुपये प्रति दिन गाय के लिए राशि दी जा रही है।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा में 163 सीटें और लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं।