दमोह में किसानों ने लूटी खाद की बोरियां, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मध्य प्रदेश के दमोह में किसानों का खाद लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई किसान खाद की बोरियां लेने के बाद भागते नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस बल मौके से यहां पहुंचता है और किसानों पर हल्का बल प्रयोग करता है। यह पूरी घटना खाद वितरण में अव्यवस्था को उजागर करती है। खुद डीएम खाद वितरण केंद्र पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया।

दमोह। किसानों को समय पर खाद, बीज नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट जाता है। ऐसे में कई बार परिस्थिति बिगड़ जाती है। और वे सरकार, शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हैं। मध्य प्रदेश के दमोह में किसानों का खाद लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई किसान खाद की बोरियां लेने के बाद भागते नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस बल मौके से यहां पहुंचता है और किसानों पर हल्का बल प्रयोग करता है।
लेकिन ये पूरी घटना खाद वितरण में अव्यवस्था को उजागर करती है। खुद डीएम खाद वितरण केंद्र पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया। वहीं जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि एक साथ 9 हजार किसान वहां इकट्ठा हो गए थे। हमने इतनी बड़ी संख्या में इंतजाम नहीं किया था। फिलहाल हालात नियंत्रण में है। दरअसल यह वायरल वीडियो दमोह के तेंदूखेड़ा इलाके का है। आरोप है कि यहां खाद वितरण केंद्र पर खाद लेकर आये ट्रक से खाद की बोरियां लूट ली गई है। जब मौके पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो किसानों के साथ उनकी जमकर बहसबाजी हुई। दरअसल बताया जा रहा है कि बीते दिनों खाद और यूरिया नहीं मिलने की वजह से गुस्साए किसानों ने करीब पांच घंटे तक स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। इस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार सो रही है क्या, OBC के 13 फीसदी होल्ड पदों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है। क्षेत्रीय विधायक और सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी की पहल पर तेंदुखेडा के किसानों को खाद मुहैया कराए जाने का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद दमोह के कलेक्टर ने तीन दिनों 7,8 और 11 अगस्त को किसानों को खाद देने के ऐलान किया। जिसमें एक किसान को बही पर दो बोरी खाद-यूरिया देने की बात हुई। ये खाद वितरण टोकन के आधार पर होना था लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था सवालों के घेरे में है।
नाराज किसान हंगामे पर उतारू हो गए। इसी बीच खाद से भरा ट्रक वितरण केंद्र के गोदाम में पहुंचा। जहां ट्रक को आते देख किसानों ने ट्रक पर धावा बोल दिया। हजारों की संख्या में किसान ट्रकों पर चढ़ गए और उनमें पड़ी पीले रंग की खाद की बोरियां लूटकर ले जाने लगे। इससे वितरण केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।