छतरपुर में खेत में बने तालाब में डूबने से तीन भाई-बहन की दर्दनाक मौत, स्कूल से लौटकर आम तोड़ने गए थे

एमपी के छतरपुर जिले से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, तालाब में डूबने से तीनों ही बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ये बच्चे जुड़वा भाई-बहन है। हादसा सोमवार को लवकुश नगर के ग्राम हटवां का है।

Publish: Jul 15, 2025, 03:24 PM IST

Photo Courtesy: Peoples Update
Photo Courtesy: Peoples Update

छतरपुर। एमपी के छतरपुर जिले से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, तालाब में डूबने से तीनों ही बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ये बच्चे जुड़वा भाई-बहन है। हादसा सोमवार को लवकुश नगर के ग्राम हटवां का है। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों ही बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

मृत बच्चों की पहचान हो गई है। लक्ष्मी (10), तनु (8) और लोकेन्द्र (4) के रूप में हुई है। हटवां गांव के रहने वाले ये बच्चे स्कूल से लौटने के बाद अपने खेत में आम तोड़ने के इरादे से पहुंचे थे। यहां खेत के पास बनी बंधी पोखर में बारिश का पानी जमा था। जिसका बच्चों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। तीनों ही बच्चे खेलते-खेलते अचानक गहराई में चले गए और डूब गए।  

यह भी पढ़ें: महाकाल की सवारी में जेबकतरों का बोलबाला, 50 से अधिक श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स चोरी

देर रात बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की। बीएमओ एसएस चौहान ने घटना के संदर्भ में बताया कि लवकुश नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। वहीं एसडीओपी नवीन कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें परिजन के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे। जिसकी बाद ही स्पष्ट रूप से चीजें सामने आएंगी।