जबलपुर में ट्रक-ट्रैवलर की भिड़ंत, कुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मंगलवार सुबह जबलपुर के पास नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेलंगाना के 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद हैदराबाद लौट रहे थे।

जबलपुर| मंगलवार सुबह जबलपुर के पास नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेलंगाना के 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर पहुंच गया और सामने से आ रही ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैवलर में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच बुरी तरह पिचक गई। हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार भी ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई, लेकिन उसमें सवार सभी लोग एयरबैग खुलने की वजह से सुरक्षित रहे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: सतना में बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत, कुंभ से आ रहे मां-बेटे समेत तीन की मौत, 10 घायल
घटना जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास पुल पर हुई। पुलिस के अनुसार, ट्रक का टायर फटने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह सड़क की दूसरी ओर जाकर ट्रैवलर से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे हैदराबाद से जबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था की जाए। मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और हादसे के कारण लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस ने यातायात को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया।