सतना में बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत, कुंभ से आ रहे मां-बेटे समेत तीन की मौत, 10 घायल
सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के पास शनिवार-रविवार की बीती रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।

सतना| सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के पास शनिवार-रविवार की बीती रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप वाहन पलट गया, जिससे उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया और ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन हटाकर रास्ता साफ कराया।
इस हादसे के बारे में मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो में दमोह के लोग सवार थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से चित्रकूट होते हुए लौट रहे थे, जबकि पिकअप जबलपुर से प्रयागराज जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटे और नाना समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और हादसे में घायल हुए लोगों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्री बस पलटने से 25 लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में घायल पिकअप ड्राइवर जितेंद्र पटेल ने बताया कि वह रीवा के जुरमनिया गांव का रहने वाला है और अपनी पत्नी, बेटे व ससुर को लेकर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था, जहां वह फलों की दुकान भी लगाने वाला था। उसने बताया कि रास्ते में अंधेरा था और उसे पता ही नहीं चला कि गाड़ियां कैसे भिड़ गईं।