सिंगरौली में वन कटाई के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस निगरानी में जंगल की ओर गया कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

दो घंटे प्रदर्शन के बाद जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह समेत पांच नेताओं को मिली जंगल में जाने की अनुमति, पुलिस निगरानी में हो रही है आवाजाही

Updated: Dec 10, 2025, 05:31 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के घीरौली में अडानी कोल माइंस के लिए 1397.54 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इसमें से 1335.35 हेक्टेयर घना वन क्षेत्र है। इस वन क्षेत्र में करीब 6 लाख पेड़ हैं जिन्हें कोल माइंस के लिए काटा जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। बुधवार को सिंगरौली में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया।

घीरौली कोल माइंस प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक जयवर्धन सिंह, अजय सिंह, विक्रांत भूरिया और CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता सिंगरौली पहुंचे हैं।

AICC द्वारा गठित कांग्रेस की 12 सदस्यीय जांच टीम को पुलिस ने बासी बेरदहा जाने से पहले ही घिरौली गांव के पास रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर करीब 200 से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। उधर, पुलिस की रोक के बावजूद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सांसद विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल की ओर निकल गए और कटाई स्थल तक पहुंचने में सफल रहे।

करीब दो घंटे बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन ने जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार से मौके पर जंगल की ओर भेजा। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस के वाहन चल रहे हैं और पूरी आवाजाही पुलिस निगरानी में हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सब कुछ नियमों के तहत हो रहा है तो जांच टीम को जंगल देखने और आदिवासी परिवारों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।

स्थिति को देखते हुए घिरौली गांव से आगे जाने वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सिंगरौली समेत सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, भोपाल, मंडला और छिंदवाड़ा से पुलिस बल बुलाया गया। कुल 800 से अधिक पुलिसकर्मी और QRF मौके पर तैनात हैं। प्रशासन के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।