केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को आएंगे सतना, कोल जनजाति महाकुंभ में होंगे शामिल

विंध्य में अमित शाह का दौरा, 24 फरवरी को सतना और मैहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री, सतना में ही होगा रात्रि विश्राम

Updated: Feb 22, 2023, 08:08 AM IST

सतना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल बीजेपी एक के बाद एक बड़े इवेंट कर रही है। इसी बीच अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। गृहमंत्री शाह 24 फरवरी को सतना और मैहर आएंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे वे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 

शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें: खंडवा में रॉड से पीट-पीटकर आदिवासी युवक की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर के सामने की अंत्येष्टि

बताया जा रहा है कि अमित शाह रात्रि विश्राम भी सतना में ही करेंगे। अगले दिन यानी 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।

दरअसल, विंध्य क्षेत्र में बीजेपी की स्थिति अबतक मजबूत रही है। लेकिन इस बार के जो इंटरनल सर्वे रिपोर्ट आए हैं वह बीजेपी के लिए चिंताजनक है। ऐसे में सत्ताधारी दल द्वारा अब विंध्य क्षेत्र पर खास फोकस किया जा रहा है।