पंजाब से बिहार लाई जा रही थी 48 लाख की शराब, सतना पुलिस ने की जब्त
कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को शक होने पर रोका गया।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना में प्रशासन ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर बाघेलान क्षेत्र के रास्ते पटना ले जाए जा रही है अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान अंजाम दी गई। इस दौरान एक ट्रक को रोककर चेकिंग की गई।
रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर रामवन मोड़ के पास वाहनों की जांच चलाई जा रही थी। इनमें कई वाहन चालकों को रोककर चेकिंग की गई इसी बीच उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को शक होने पर रोका गया। जांच के समय ट्रक से रॉयल चैलेंज और मैगडवेल ब्रांड की 869 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
यह भी पढ़ें: रीवा जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा करने की सुविधा, BJP सांसद का अजीबोगरीब बयान
इनमें जब्त शराब की कीमत लगभग 48 लाख बताई गई, वहीं ट्रक की कीमत 30 लाख आंकी गई। पुलिस ने ट्रक चालक रमेश कुमार (23), और भीयाराम (19) दोनों ही निवासी बाड़मेर ( राजस्थान) को हिरासत में लिया है। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने ट्रक को पंजाब से रीवा ले जाने की बात कबूली। हालांकि सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि अवैध शराब के ट्रक को पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था। दरअसल इस शराब का इस्तेमाल बिहार विधानसभा के दौरान किया जाना था। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही इस व्यापार से जुड़े तार का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।