अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में भारी गोलीबारी, दो की मौत और 8 घायल, स्टूडेंट्स को कैंपस में छिपे रहने का निर्देश
गोलीबारी जिस समय हुई, यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही थीं। हमलावर काले रंग के कपड़े पहने हुए था। एफबीआई टीम घटना की जांच में जुटी है।
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के दौरान गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार, काले कपड़ों में एक हमलावर ने कम से कम 2 लोगों की हत्या कर दी और 8 अन्य को घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी बारुस एंड हॉली बिल्डिंग के पास हुई,जो एक सात मंजिला कॉम्प्लेक्स है जिसमें यूनिवर्सिटी का स्कूल इंजीनियरिंग और भौतिकी विभाग है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लैब, दर्जनों क्लासरूम और ऑफिस हैं। जिस दौरान गोलीबारी हुई, बिल्डिंग में इंजीनियरिंग डिजाइन की परीक्षाएं चल रही थीं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से उस इलाके से बचने को कहा है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को गाड़ियों में छिपने की चेतावनी दी क्योंकि वह इलाका अभी भी एक्टिव सीन बना हुआ है। अधिकारी लगातार लोगों से सुरक्षित और छिपकर रहने को कह रहे हैं।
प्रोविडेंस मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस लागू है और कैंपस के पास रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने और इसके न हटने तक घर न आने की सलाह दी है। मेयर ने कहा कि शुरू में जिस व्यक्ति के शामिल होने का संदेह था, उसे हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह इसमें शामिल नहीं था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की जानकारी मिली है। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मुझे रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी होने की जानकारी दी गई है। FBI मौके पर है। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ईश्वर पीड़ितों और पीड़ितों के परिवारों की आशीष दे।' बाद में ट्रंप ने बयान में सुधार किया और कहा, 'ब्राउन यूनिवर्सिटी पुलिस ने पिछला बयान वापस ले लिया है- संदिग्ध हिरासत में नहीं है।




