कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में भी वोट चोरी का आरोप, BJP नेता संजीव बालियान का बड़ा दावा

संजीव बालियान ने कहा कि पहले बताया गया कि 269 वोट पड़े हैं लेकिन बाद में ये संख्या बढ़ गई। उनका आरोप है कि मतदाता सूची में कई मृत सांसदों के भी नाम थे।

Updated: Sep 12, 2025, 06:11 PM IST

नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी जीत चुके हैं लेकिन इस चुनाव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस चुनाव में बीजेपी के ही दूसरे प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद संजीव बालियान ने एक बड़ा दावा करते हुए सभी चौंका दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस चुनाव में वोटों की चोरी हुई है। इसके लिए उन्होंने अपने तर्क भी दिए हैं।

संजीव बालियान ने कहा कि पहले बताया गया कि 629 वोट पड़े, फिर घंटे भर बाद 40 वोट और बढ़ गए। कम से कम दो सांसद, कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और बसपा पूर्व सांसद राजाराम के वोट किसी और ने दे दिए। मतदाता सूची में कई मृत सांसदों के भी नाम थे, ये नहीं पता कि उनके नाम पर वोट पड़ा या नहीं। मैं तो ख़ुद मांग कर रहा हूं कि देशभर में SIR होना चाहिए, पीएम से अपील करता हूं कि देशभर में SIR करवाया जाए। पार्टी के स्तर पर चुनाव नहीं होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ने अपने सांसदों पर दबाव डाला कि रूडी को वोट दो।

बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी के ही राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान आमने-सामने थे.यह भी पहली बार नहीं था कि एक ही पार्टी के दो नेताओं के बीच मुकाबला हुआ हो। पहले भी रामनाथ कोविंद, विजय गोयल जैसे नेता क्लब का चुनाव लड़ते रहे हैं और हारे भी हैं। मगर इस बार का चुनाव सुर्ख़ियों में रहा उसका मुख्य कारण था कि इस चुनाव में संजीव बालियान को सरकार के सर्मथन वाला उम्मीदवार के तौर पर देखा गया, जिसकी वजह से राजीव प्रताप रूडी को विपक्षी दलों का पूरा साथ मिला था।

बीजेपी में बालियान की उम्मीदवारी के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। यह चुनाव जाट बनाम राजपूत लॉबी भी बन गया। यही वजह है कि रूडी की जीत के बाद देर रात जय सांगा के नारे भी लगे। राजपूत लॉबी ने एकजुट हो कर रूडी को वोट किया था। राजस्थान सरकार के एक मंत्री तो जयपुर से दिल्ली आए केवल वोट डालने के लिए। यही हाल बिहार और उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के सांसदों का भी रहा। कहा जा रहा था कि राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी इस चुनाव पर नजर बनाए हुए थे।