नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अजमेरी गेट के एंट्री प्वाइंट से नजदीक प्लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी, इसी दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोग मारे गए और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं।
घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें: कुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़, 20 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. तीनों ही प्रयागराज जाने वाले थीं। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नं. 16 पर आ रही है। सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी। इससे भगदड़ मची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी। ट्रेन में लोग ठूंसे हुए थे। चुनिंदा पुलिस वाले दिख रहे थे। पुलिस वाले लोगों से बोल रहे थे कि जान बचानी है तो लौट जाइए।
रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।