भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO बने मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद, रुही खान को MSME की जिम्मेदारी

प्रदीप जैन को हटाकर मप्र सरकार ने भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस श्यामवीर सिंह नरवरिया की नियुक्ति किया है। नरवरिया मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं।

Updated: Mar 08, 2025, 07:18 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे दो आईएएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश शासन में नई जिम्मेदारिया सौंपी गई हैं। 2018 बैच के आईएएस और मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद श्यामवीर सिंह नरवरिया को भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वहीं, 2013 बैच की आईएएस रुही खान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग का उप सचिव बनाया गया है।

भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद पर अब श्यामवीर सिंह नरवरिया की नियुक्ति की गई है। इससे पहले इस पद पर प्रदीप जैन कार्यरत थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है। जैन को बीडीए सीईओ के पद से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ कर दिया गया है। जैन की पोस्टिंग अभी मंत्रालय में किसी विभाग में नहीं की गई है। श्यामवीर इससे पहले जम्मू-कश्मीर में इंटर-कैडर डिपार्टमेंट में पदस्थ थे और 30 जनवरी 2024 को उन्हें वहां से रिलीव किया गया था।

यह भी पढे़ं: रतलाम के ललित पाटीदार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, वेयरवोल्फ सिंड्रोम से हैं पीड़ित

मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा जारी आदेश के तहत, 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रुही खान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग का उप सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही, उन्हें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग (Department of Industrial Policy & Investment Promotion) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा इन दोनों अधिकारियों की अस्थायी पदस्थापना से संबंधित आदेश जारी किए गए हैं।