लॉकडाउन से मुश्किल में पुजारी

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने की सहायता देने की मांग

Publish: May 14, 2020, 03:51 AM IST

लॉक डाउन के चलते देश भर की तरह मध्य प्रदेश में भी मंदिर बंद हैं। ऐसे में इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के न आ आने से पूजा अर्चना की व्यवस्था और पुजारियों के परिवारों को रोजी रोटी का संकट हो गया है। इसी समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में हजारों मंदिर मठ हैं। यह मंदिर मठ सरकार द्वारा या किसी संस्था या ट्रस्ट द्वारा किसी समिति या अन्य द्वारा संचालित किए जाते हैं।  इन मंदिरों में प्रतिदिन की पूजा अर्चना हेतु आवश्यक प्रबंध एवं पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था मंदिरों में आने वाले चढ़ावे एवं दान राशि से होती है। कोरोनावायरस के चलते लोग में मंदिरों में भक्तों, श्रद्धालुओं का आना नहीं हो रहा इसलिए कोई आय नहीं हो हो पा रही है इस कारण से पुजारियों को मंदिरों की पूजा-अर्चना एवं  परिवार के जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Click  सिर्फ प्रचार के लिए शुरू की गई संबल योजना

नाथ ने लिखा है कि मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना संभव हो,पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था हो इसलिए तुरंत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश के प्रत्येक छोटे-बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु 5000 रुपए प्रतिमाह पुजारियों को जीवन यापन हेतु 7500 रुपए प्रति माह की न्यूनतम आर्थिक सहायता आगामी 3 महीने के लिए स्वीकृत कर वितरित करने का निर्णय देने का कष्ट करें।