बच के रहना रे बाबा, बच के रहना, PM मोदी के मलेशिया नहीं जाने पर कांग्रेस का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने की बात कही है, जिसको लेकर कांग्रेस का दावा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

कुआलालंपुर। मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले 47वां ASEAN (आसियान) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ASEAN summit में शामिल होने के बदले इसे वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया नहीं जाने पर कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से बचना चाह रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला उन्हें कई वैश्विक नेताओं से मिलने और खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने के मौके से वंचित कर देगा। जयराम रमेश ने लिखा कि पहले कई अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में जाएंगे या नहीं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, 'वे (पीएम मोदी) राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े होकर बातचीत करने से बचना चाह रहे हैं।'
जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि इसी कारण प्रधानमंत्री ने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में बुलाए गए गाजा शांति शिखर सम्मेलन का निमंत्रण ठुकरा दिया था। जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर किसी नेता की तारीफ करना अलग बात है और उस नेता के साथ आमने-सामने बैठना अलग बात है। खासकर जब वह कई विवादास्पद बयान दे चुका हो।' उन्होंने आगे व्यंग्य में पुराने बॉलीवुड गीत के बोल उद्धृत किए: “बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि वह आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया नहीं जा रहे हैं। वह वर्चुअली इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। मैंने उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता पर बधाई दी और आगामी सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद करता हूं।'