उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसा, बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंदिर दर्शन को जा रही बोलेरो सरयू नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 9 सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग बच निकले, जबकि एक 10 साल की बच्ची अब भी लापता है। बोलेरो में कुल 16 लोग सवार थे।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल हैं। हादसे में ड्राइवर समेत 4 लोग किसी तरह बच निकले, जबकि एक 10 साल की बच्ची अब भी लापता है, जिसकी तलाश में SDRF की टीम जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग जल चढ़ाने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। कुल 16 लोग गाड़ी में सवार थे। इटियाथोक थाना क्षेत्र में अचानक गाड़ी फिसली और सीधे नहर में समा गई। भारी बारिश के चलते नहर में पानी लबालब भरा था और बोलेरो पूरी तरह डूब गई। हादसे के बाद कोई भी व्यक्ति खुद बाहर नहीं निकल पाया क्योंकि गाड़ी के दरवाजे लॉक हो गए थे। गाड़ी के भीतर फंसे लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी गिरती देखी, तुरंत गेट खोलकर बाहर कूद गया। आगे की सीट पर बैठे दो लोग भी बच निकलने में सफल रहे। गाड़ी के बीच में खड़ी बच्ची पिंकी झटके से ड्राइवर साइड की ओर फिसल गई और बाहर निकल आई। इसके तुरंत बाद गाड़ी नहर में समा गई।
घटना स्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पानी में कूदकर बचाव की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण वे किसी को बाहर नहीं निकाल सके। बाद में रस्सियों की मदद से बोलेरो को किनारे लाया गया और खिड़की का शीशा तोड़कर शवों को निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। सीहागांव निवासी प्रह्लाद कसौधन के परिवार और उनके रिश्तेदारों की यह यात्रा थी। हादसे में प्रह्लाद की पत्नी, बेटियां, भाई, भाभी, भतीजे और पड़ोसी की मौत हुई है। इस घटना में प्रह्लाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी, पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण घायल हैं।
मंदिर की ओर निकली यात्रा अभी आधी ही पूरी हुई थी, जब यह हादसा हो गया। बोलेरो ने करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी, तभी यह दुर्घटना हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें सड़क पर पड़ी लाशें और युवकों को बोलेरो का शीशा तोड़ते देखा जा सकता है। हादसे के वक्त गाड़ी की गति लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।