समस्तीपुर में PM मोदी ने चिराग पासवान को भाषण देने से रोका, अनाउंसर को इशारा कर सीएम नीतीश को भेजा
अनाउंसर ने जैसे ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम भाषण देने के लिए लिया, प्रधानमंत्री ने पास बैठे नीतीश कुमार की ओर इशारा किया, चिराग नहीं, नीतीश भाषण देंगे।
समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद शुक्रवार से पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का औपचारिक आगाज कर दिया है। उन्होंने समस्तीपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री व लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान को भाषण देने से रोक दिया।
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मंच से अनाउंसर ने जैसे ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम भाषण देने के लिए लिया। तभी पीएम मोदी ने पास बैठे नीतीश कुमार की ओर इशारा किया कि चिराग नहीं, नीतीश भाषण देंगे। इसके तुरंत बाद अनाउंसर ने CM नीतीश कुमार को भाषण देने के लिए बुलाया।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खड़े हुए और उन्होंने करीब 10 मिनट का भाषण दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया। जबकि चिराग पासवान को दोबारा भाषण देने के लिए नहीं कहा गया।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बेगूसराय और समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते। उन्होंने दोनों जगहों पर सभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई। साथ ही लोगों से पूछा इतनी रोशनी में भी क्या आपको लालटेन की जरूरत है।
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में मोबाइल बहुत महंगा था। विदेश से मंगवाना पड़ता था। उस वक्त मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्री थी, अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं। NDA सरकार में डेटा भी सस्ता है। इस वजह से नौजवानों को कंटेंट क्रिएशन का नया मार्केट मिला है। आज बिहार में ये मोबाइल, ये प्रकाश हर कोई देख रहा है।




