भोपाल के वायरल 90 डिग्री ब्रिज मामले में एक्शन, CM मोहन यादव ने 8 अफसरों को किया सस्पेंड

मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है: मोहन यादव

Updated: Jun 29, 2025, 10:39 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वायरल 90 डिग्री एंगल वाले ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम यादव ने गलत निर्माण के लिए जिम्मेदार 8 अफसरों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार रात मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।

सीएम यादव ने आगे लिखा कि इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।

मामले पर अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई ने बताया कि जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई है, उनके खिलाफ कल आरोप तय किए जाएंगे। बता दें कि ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण 21 मई 2022 को शुरू था। समय-सीमा से प्रोजेक्ट एक साल देरी से चल रहा है। 17 करोड़ 37 लाख की लागत वाले ब्रिज का निर्माण अगस्त 2024 में पूरा होना था। लेकिन, जून 2025 में भी इसे बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच 90 डिग्री टर्न की तस्वीरें वायरल हुई जिसके बाद मोहन यादव सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।