भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा, पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज की FIR

घटना होशंगाबाद रोड पर पारस हरमिटेज के सामने की है। दो पत्रकार बाइक से जा रहे थे कि घात लगाए बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया।

Updated: Apr 14, 2025, 03:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात को सामने आया है। जहां रिपोर्टिंग कर लौट रहे दो पत्रकारों के ऊपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। 

घटना होशंगाबाद रोड पर पारस हरमिटेज के सामने की है। इतना ही नहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है। घटना में घायल पत्रकार विशेष कुमार ने बताया कि वह अपने साथी विजय के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी नर्मदापुरम रोड पर पहले से घात लगाए बैठे 10 से 12 युवकों ने उनकी बाइक के सामने अचानक अपनी बाइक अड़ा दी। 

यह भी पढे़ं: गुना में हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक तनाव, मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद

विशेष के मुताबिक जब वे साइड से निकलने की कोशिश करने लगे, तो एक दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक युवक ने अचानक उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि साथी विजय पर डंडे से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया और बेरहमी से पीटा।

हमले में विशेष के सिर से काफी खून बहा, जिससे वे बेहोश हो गए। भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल पत्रकारों को अस्पताल ले जाया गया। घायल पत्रकार का आरोप है कि हमलावरों की मंशा उन्हें जान से मारने की थी। चाकू से सिर पर हमला करने और पत्थर से सर कुचलकर मारने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद पुलिस की ओर से एफआईआर में हत्या के प्रयास जैसी धाराएं नहीं लगाई गई है।