दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आग, अलर्ट मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग

कॉकपिट में हवाई जहाज के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। जिसके बाद पायलट ने तुरंत दाहिना इंजन बंद कर दिया और एक इंजन पर विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

Updated: Aug 31, 2025, 11:58 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली से इंदौर जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में आग की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान को आपात स्थिति में वापस दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से विमान ने इंदौर के लिए जैसे ही उड़ान भरी, पायलट को कुछ खतरे का अंदेशा हुआ। अचानक कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिलने लगा। यह देखते ही इमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। 

पायलट ने तुरंत दाहिना इंजन बंद कर दिया और एक इंजन पर विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल विमान की जांच की जा रही है।

एअर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक, सभी पैसेंजर्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। एअर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि पैसेंजर की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। इंजीनियरों की टीम इसकी तकनीकी जांच कर रही है, ताकि खराबी की असली वजह सामने आ सके। एअर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया।