सीहोर में दो बसों की जोरदार टक्कर, आठ यात्री घायल, हाईवे पर लगा लंबा जाम
सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर दो बसों की टक्कर में आठ यात्री घायल हो गए। ब्रेक फेल होने से चार्टर्ड बस ने खड़ी बस को टक्कर मारी, जिससे बस पलट गई। एक यात्री को गंभीर और अन्य को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

सीहोर| जिले में रविवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें आठ यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:15 बजे इंदौर से भोपाल जा रही चौहान बस (MP 41 P 161) यात्रियों को उतार रही थी, तभी पीछे से नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस (MP09 AM 6115) का ब्रेक फेल हो गया और उसने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चार्टर्ड बस पलट गई।
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा आष्टा के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आष्टा और जावर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस क्रेन की सहायता से बसों को हटाने में जुटी है और एडिशनल एसपी सुनीता रावत के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है।