साढ़े तीन घंटों में पीएम मोदी कितनी बदलेंगे बीजेपी की दिशा

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 15, 2021, 03:15 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

साढ़े तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सोमवार को भोपाल आएंगे। वे जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं करेंगे। साढ़े तीन घंटे के प्रवास में वे  रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
बीजेपी ने पीएम मोदी के उस आवास को भी बदल दिया है जिसमें वे 22 साल पहले रहे थे। 


दिग्विजय सिंह की बीजेपी को चुनौती

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अच्छा हिंदू हूं, मुझसे बेहतर कोई हिंदू हो तो बता दो। एकादशी पर कितने भाजपा के लोग व्रत रखते हैं? यदि रखते हैं, तो बता दें। मैं 40 साल से रखता हूं।

रानी कमलापति स्टेशन जैसे होंगे दूसरे रेलवे स्टेशन

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं दूसरे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी। रेल मंत्री को रेलवे ट्रैक के ऊपर बनाए गए एयर कांकोर पसन्द आये हैं।