इंडिगो की 6 और एअर इंडिया की 8 शहर की फ्लाइट कैंसिल, विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए 13 मई, 2025 तक जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, समेत अन्य शहरों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Updated: May 13, 2025, 11:29 AM IST

नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स आज घर से फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही सफर के लिए निकलें। क्योंकि, देश की दो बड़ी एयरलाइन कंपनियों ने कई शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द की हैं। इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा संबंधित कारणों से 13 मई, 2025 तक जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, जोधपुर, जामनगर, भुज और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए इन हवाई अड्डों पर सोमवार को ही सिविल ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ था। लेकिन देर रात पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हो गईं। भारत के कई शहरों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इसके बाद एहतियातन यह निर्णय लिया गया।

दिल्ली से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को सोमवार शाम वापस लौटना पड़ा। सूत्रों ने कहा कि एहतियाती ब्लैकआउट के कारण अमृतसर एयरपोर्ट बंद था, जिसके कारण फ्लाइट 6E2045 कुछ देर हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट गई।

इसके बाद देर रात इंडिगो ने भी 6 शहरों में आज की अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। इनमें जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं। दोनों एयरलाइन कंपनियों ने इस फैसले के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा का हवाला दिया है।

जिन एयरपोर्ट्स पर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, उन्हें 12 मई को ही खोला गया है। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 9 मई से 15 मई तक बंद रखने के आदेश थे। भारत-पाक सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को एयरपोर्ट्स खोल दिए गए थे। हालांकि, फ्लाइट ऑपरेशन्स अभी तक शुरू नहीं हुए हैं।