महबूबा मुफ्ती को झटका, पीडीपी के तीन नेताओं का एक साथ इस्तीफा

महबूबा मुफ़्ती की पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं ने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस में हुए गठबंधन का विरोध किया है

Updated: Nov 26, 2020, 08:57 PM IST

Photo Courtesy: tfipost.com
Photo Courtesy: tfipost.com

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के तीन नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। तीनों नेताओं ने दावा किया है कि उन्होंने ये इस्तीफे पार्टी के तौर तरीकों में आए बदलाव और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हाथ मिलाने की वजह से दिए हैं। 

इस्तीफा देने वाले इन तीन नेताओं के नाम हैं धमन भसीन, फेलैल सिंह और प्रीतम कोतवाल। तीनों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए एक संयुक्त पत्र भी जारी किया है, जिसमें पार्टी के नेतृत्व पर मुफ्ती मोहम्मद सईद के आदर्शों से अलग हटने और पार्टी के कामकाज में अहम बदलाव होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही इस चिट्ठी में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हाथ मिलाने का विरोध भी किया गया है।

तीनों नेताओं ने अपने संयुक्त पत्र में आरोप लगाया है कि रहस्यमय, सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है। ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।' पत्र में आगे कहा गया है कि हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुए पीडीपी की स्थापना के पहले दिन पार्टी ज्वाइन की थी। दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी यह विजन था। मगर मुफ्ती साहब के एजेंडे को त्याग दिया गया और पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम बन गई है।

तीनों नेताओं के इस्तीफे से ठीक पंद्रह दिन पहले पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे मुजफ्फर हुसैन बेग ने भी इस्तीफा दिया था। बेग के इस्तीफे पर मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में आगामी ज़िला विकास परिषद में सीटों के बंटवारे से नाराज़ हो कर इस्तीफा दिया था।