फूल : प्रकृति का मुकम्मल बयान
बारिश का मौसम प्रकृति के खिलने का मौसम है। इनदिनों प्रकृति फूलों के जरिए संवाद करती है।
1. सीधे दिल तक असर
बाग,उद्यान, जंगल, घाटी… हर तरफ खिल आए फूल प्रकृति के मुकम्मल बयान की तरह ही तो हैं। ये हमसे बतियाते से महसूस होते हैं। शब्द न हों तब भी ये दिल तक असर करते हैं।