राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के PA का ट्रक हुआ चोरी, रतलाम पुलिस ने मिनटों में ढूंढ निकाला

सूचना मिलने पर रतलाम पुलिस एक्शन में आई और ठोस कार्रवाई करते हुए ट्रक को ढूंढ निकाला। एसपी अमित कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए 20 मिनट में ट्रक को बरामद कर लिया।

Publish: Sep 14, 2025, 12:31 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई हैं। दरअसल राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री के पीए का ट्रक चोरी हो गया है जिससे बवाल मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और ठोस कार्रवाई करते हुए ट्रक को ढूंढ निकाला। 

एसपी अमित कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए 20 मिनट में ट्रक को बरामद कर लिया। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह लघुशंका के लिए सड़क किनारे रुका था। तभी अज्ञात बदमाश मौके का फायदा उठाकर ट्रक लेकर फरार हो गया था। ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना दी और पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। पुलिस की इस फुर्ती और त्वरित कार्रवाई की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: MP: सड़कों से 40 लाख गायों को हटाने की कवायद, हर जिले में बनेंगी आधुनिक गोशालाएं

इस पर एसपी अमित कुमार ने कंट्रोल रूम को निर्देश दिए और नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने ट्रक का पीछा कर थोड़ी ही देर में उसे बरामद कर लिया। आम लोगों का कहना है कि प्रशासन को अन्य घटनाओं में भी इसी प्रकार की सख्ती दिखानी चाहिए। जिससे अन्य घटनाओं पर भी समय रहते हैं शिकंजा कंसा जा सके।