संसद में गूंजा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की चर्चा की मांग

संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं।

Updated: Mar 10, 2025, 05:13 PM IST

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार से शुरू हो चुका है। संसद की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। इस बार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा भी संसद में गूंजा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है, 'पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया हैमगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं।'

यह भी पढे़ं: पार्टी के आधे लोग बीजेपी से मिले हुए हैं, गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी पर भड़के राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है।

उधर, राज्यसभा में इस मामले में विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट किया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अजय माकन ने कहा, ‘कांग्रेस और टीएमसी सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया था और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि चुनाव आयोग ने खुद माना है कि देश भर में कई लोगों के पास एक ही मतदाता सूची संख्या है। चुनाव से पहले अचानक, लोगों के नाम मतदाता सूची से कट जाते हैं या इसमें जोड़ दिए जाते हैं, इन सब बातों पर चर्चा होनी चाहिए। यह लोकतंत्र का सवाल है। राज्यसभा के चेयरमैन ने इन मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी, इसलिए हमने वॉकआउट किया। हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे।'

मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव आयोग और केंद्र सरकार यानी सत्ता में बैठी पार्टी मिलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर फर्जी मतदाता बनवा रही है। महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में उन्होंने ऐसा किया, अब उन्होंने बंगाल में भी यही शुरू कर दिया है। अगर चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं होगी, तो एक ही पार्टी सत्ता में आती रहेगी और वो भ्रष्टाचार भी करेगी।’