Lockdown beauty : भोपाल की एक उदास शाम

सतह पर तैरते सपने और एक उदास शाम

Publish: Jun 12, 2020, 12:11 AM IST

Previous Next 
सतह पर तैरते सपने और एक उदास शाम
भोपाल भोजताल
2 / 4

2. सतह पर तैरते सपने और एक उदास शाम

कहते हैं भोपाल में कुल 17 छोटे बड़े तालाब हैं। जिसमें सबसे बड़ा है भोजताल। जिसे स्थानीय लोग बड़ा तालाब या upper lake भी कहते हैं। यह लेक 31 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसकी लंबाई भी 31.5 किमी है। इसकी चौड़ाी ५ किलोमीटर बताी जाती है। खासबात ये हैं कि इससे भोपाल की 40 फीसदी आबादी को पीने का पानी सप्लाई होता है.. लगभग १ लाख ४० हज़ार क्यूबिक मीटर पानी रोज़ना।