मध्य प्रदेश में ओले और आंधी-बारिश का कहर जारी, इंदौर में 25 साल की सबसे ठंडी मई की रात

मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। ग्वालियर समेत 16 जिलों में ओले गिरने और भोपाल, इंदौर सहित 30 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। सोमवार को कई जगह तेज आंधी से टेंट उड़े, बिजली गुल हुई और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 25 साल की सबसे ठंडी मई की रात रही।

Updated: May 06, 2025, 10:50 AM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज मंगलवार को भी बदला हुआ रहेगा। ग्वालियर समेत 16 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 30 से अधिक जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी ने कहर बरपाया। शाजापुर, नीमच और सीहोर में ओले गिरे, वहीं गुना में आंधी इतनी तेज थी कि एक शादी का टेंट उड़ गया। राजधानी भोपाल में भी धूलभरी आंधी चली और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ग्वालियर, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, रतलाम, भिंड, छतरपुर, मऊगंज, पन्ना और खरगोन सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। अशोकनगर में आंधी से एक मोबाइल टावर भी गिर गया।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम की छत पर लगी आग, कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

भोपाल के बैरागढ़, करोंद, कोलार, अयोध्या बायपास और न्यू मार्केट सहित 200 से ज्यादा इलाकों में तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई जगह शादियों के टेंट उड़ गए और बारातें बारिश में ही निकलनी पड़ीं। रायसेन में तापमान गिरकर 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम रहा। उज्जैन में पारा 5.5 डिग्री गिरकर 35.5 डिग्री, जबकि भोपाल और इंदौर में क्रमशः 35.5 और 35 डिग्री दर्ज किया गया।

इंदौर में इस बार मई की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री गिरकर 17.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मई में पिछले 25 वर्षों में इतनी ठंडी रात पहले नहीं दर्ज की गई थी। नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि खरगोन में तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी जिलों में तापमान इससे कम ही रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा।