अंतरिक्ष से सूर्योदय की लुभावनी तस्वीरें

हर 90 मिनट में अंतरिक्ष यात्री सूर्योदय का साक्षी बनते हैं, एक दिन में वहां होते हैं कुल 16 सूर्योदय

Updated: Jul 29, 2020, 01:18 AM IST

Next 
स्पेस स्टेशन से सूर्योदय का पहला क्षण
1 / 3

1. स्पेस स्टेशन से सूर्योदय का पहला क्षण

नासा (NASA) के एक अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहेनकेन (Bob Behnken) ने सोशल मीडिया पर सूर्योदय की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई सूर्योदय की ये तस्वीरें  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोमवार (27 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए बेहेनकेन ने लिखा, 'स्पेस स्टेशन से सूर्योदय के पहले क्षण।'