मुरैना में बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में पलटी डिप्टी कलेक्टर की कार, हादसे में तीन लोग घायल
मुरैना जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के प्रयास में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर का शासकीय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर सहित दो अन्य लोग घायल हो गए।

मुरैना| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के प्रयास में एक बड़ा हादसा हो गया। भिंड जिले के मिहोना तहसील में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर का शासकीय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिंड रोड पर पचौरी पुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब उनकी कार सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरी खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में डिप्टी कलेक्टर के साथ कार चालक और सहायक भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, विकास कैमोर मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह भिंड से मुरैना स्थित संभागीय मुख्यालय की ओर जा रहे थे। रास्ते में सामने आए एक बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में उनका वाहन संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
राहगीरों ने तत्काल सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए पोरसा के अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डिप्टी कलेक्टर को मुरैना भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पोरसा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि मुरैना में डिप्टी कलेक्टर के साथ इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। लगभग एक साल पहले भी डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन का वाहन एक बाइक सवार दंपत्ति से टकरा गया था। उस समय उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद अपने कार्यालय लौट गई थीं।