भारत ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। टीम ने 118 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल किया। गेंदबाजों और ओपनर्स का दमदार प्रदर्शन रहा।
धर्मशाला। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के पल में शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर मुकाबला खत्म किया। दुबे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि, तिलक वर्मा 26 रन पर नाबाद रहे।
इस जीत में भारतीय ओपनर्स की भूमिका निर्णायक रही। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 31 गेंदों में 68 रन की तेज साझेदारी कर दी। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 28 रन का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभालते हुए टीम को बिना किसी दबाव के जीत तक पहुंचाया।
धर्मशाला स्टेडियम में रविवार शाम टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 7 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान क्विंटन डी कॉक 1 रन, रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
शुरुआती झटकों के बाद ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 61 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया जिसके बावजूद अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 117 रन तक पहुंच सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबदबा बनाए रखा। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। खास तौर पर वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की कसी हुई गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।




