Asia Cup 2025 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 169 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा ने 75 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए।

Publish: Sep 24, 2025, 11:46 PM IST

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के अपने पांचवें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है। दुबई में बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने 169 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन पूरी बांग्लादेश टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और महज 127 रनों पर सिमट गई।

मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान शुभमन गिल ने उनका काफी साथ दिया था। हालांकि, गिल ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए थे और महज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शिवम दुबे और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी क्रमशः 2 और 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अभिषेक क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए 75 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी टीम के खाते में 38 रनों का योगदान दिया था। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अंत तक क्रीज पर खड़े रहकर 10 रन बनाए थे। 

जब बांग्लादेशी टीम भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तब उनके सामने टीम इंडिया के गेंदबाज किसी चुनौती से कम नहीं साबित हुए। टीम के ओपनर सैफ हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन तो जोड़े लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश का दूसरा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। इस दौरान भारत के लिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके थे। वहीं, अक्षर और तिलक ने 1-1 सफलता हासिल की थी।