अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, फैंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट

पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फिल्मों के लिए नया काम नहीं करेंगे।

Updated: Jan 28, 2026, 01:46 PM IST

देश के सबसे लोकप्रिय गायकों की सूची में शुमार अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की। अरिजीत ने साफ किया कि अब वे फिल्मों के लिए कोई नया प्लेबैक गाना नहीं गाएंगे। उनके इस फैसले से म्यूजिक इंडस्ट्री और करोड़ों फैंस हैरान हैं।

अरिजीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि नए साल के मौके पर वे अपने सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं देते हैं और सालों से मिले अपार प्यार के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि अब वे प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया प्रोजेक्ट स्वीकार नहीं करेंगे और यहीं इस अध्याय को समाप्त कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यह सफर शानदार रहा और उन्होंने इसे पूरी संतुष्टि के साथ पूरा किया।

यह भी पढ़ें:इंदौर: भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त से पहलवान की मौत, दूषित पानी से अब तक 29 जानें गईं

इस फैसले को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि अरिजीत ने यह निर्णय अचानक नहीं लिया। उनके करीबी और सयोनी गाने के कंपोजर अंजन भट्टाचार्या ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अरिजीत लंबे समय से इस पर विचार कर रहे थे। उनका मानना था कि सही समय पर सही फैसला लेना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अरिजीत अपने फैंस के प्यार के लिए हमेशा आभारी रहेंगे और भविष्य में नए रूप और नए माध्यमों से उनसे जुड़े रहेंगे।

प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद अरिजीत सिंह पूरी तरह से म्यूजिक से दूरी नहीं बना रहे हैं। वे आने वाले सालों में ग्लोबल कोलेबोरेशन पर फोकस करेंगे और 2027 में अन्य देशों के कलाकारों के साथ काम कर अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाएंगे हैं। इसी साल वे दुनिया भर में वर्ल्ड टूर पर भी जाएंगे जिसमें लाइव शोज के साथ-साथ वर्चुअल रियलिटी कॉन्सर्ट्स शामिल होंगे। इसके अलावा अरिजीत अपने स्पेशल प्रोजेक्ट्स के तहत नए गाने और एल्बम सीधे दर्शकों तक पहुंचाने पर काम करेंगे। फिल्मों से अलग हटकर वे इंडिपेंडेंट म्यूजिक, सोलो प्रोजेक्ट्स और फ्यूजन म्यूजिक पर भी फोकस करेंगे।

यह भी पढ़ें:भोपाल AIIMS के लिफ्ट के अंदर चेन स्नैचिंग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

प्लेबैक सिंगिंग वह होती है जिसमें सिंगर स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करता है और उस गाने को फिल्मों या म्यूजिक वीडियोज में अभिनेता या अभिनेत्री पर फिल्माया जाता है। अरिजीत सिंह पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक यह करते आ रहे हैं। अपने करियर के दौरान अरिजीत सिंह कई बार विवादों में भी रहे हैं। साल 2014 के गिल्ड अवॉर्ड्स में सलमान खान के साथ हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसी विवाद के बाद फिल्म सुल्तान से उनका गाया गाना हटाए जाने की खबरें सामने आई थी। 

अरिजीत ने तब सोशल मीडिया पर सलमान खान से माफी भी मांगी थी लेकिन गाना फिल्म में शामिल नहीं हो सका। हालांकि, अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है। हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खुद माना कि दोनों के बीच की अनबन एक गलतफहमी थी और वह उनकी तरफ से हुई थी।

यह भी पढ़ें:विशेष दर्शन पर मंदिर समिति का एकाधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल मंदिर से जुड़ी याचिका खारिज की

इसके अलावा दिलवाले फिल्म के गाने गेरुआ को लेकर भी अरिजीत विवादों में आए थे। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाना गाने के बाद उनके कुछ कॉन्सर्ट कैंसिल हुए थे। जिसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी लगे थे। बाद में सफाई दी गई कि कॉन्सर्ट जी-20 समिति के चलते रद्द किए गए थे गाने के कारण नहीं।

अगर अरिजीत सिंह के करियर पर नजर डालें तो उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के जीयागंज में हुआ था। उनकी मां शास्त्रीय गायिका थी और मौसी तबला वादक हैं। बचपन से ही संगीत में रुचि रखने वाले अरिजीत ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली और 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया था। भले ही वे शो नहीं जीत सके थे लेकिन उनकी प्रतिभा ने संजय लीला भंसाली का ध्यान खींचा और उन्हें फिल्म सांवरिया के लिए गाना ऑफर हुआ था। हालांकि, बाद में वे उस गाने से रिप्लेस कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना UBT के 4 पार्षद गायब, जांच में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

इसके बाद अरिजीत ने बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर काम किया और मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत करने चला है से बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी पहचान बनाई। बाद में राब्ता, तुम ही हो, चन्ना मेरेया जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें स्टार बना दिया। अपने करियर में अरिजीत सिंह ने 532 हिंदी, 144 बंगाली और 25 तेलुगु समेत कई भाषाओं में 700 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें 2 नेशनल अवॉर्ड, 8 फिल्मफेयर सहित कुल 122 अवॉर्ड मिल चुके हैं। साल 2018 में पद्मावत के गाने बिनते दिल और 2022 में ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। साल 2015 में उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें:MP में मौसम का बड़ा उलटफेर, 4.9 डिग्री तक गिरा पारा, कोहरे के बीच 28 जिलों में बारिश का अलर्ट