Champions Trophy 2025 की विजेता बनी टीम इंडिया, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदा

Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

Updated: Mar 10, 2025, 11:40 AM IST

Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाई है। टीम इंडिया की इस जीत से देशभर में जश्न का माहौल है।

भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 83 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल पर 48, शुभमन गिल ने 50 बॉल पर 31, विराट खोली ने 1 रन, अक्षर पटेल ने 29, हार्दिक पांड्या ने 18, केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविन्द्र जडेजा ने 9 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, चैंपियन बनने उतरेगी टीम इंडिया

इससे पहले दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई। विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे। जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए. मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली।

इस बड़ी जीत पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।