Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, चैंपियन बनने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार भिड़ने जा रही है। पहली बार दोनों टीमें 2000 में एक दूसरे से भिड़ी थी तब नैरोबी में खेले गए उस फाइनल में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Updated: Mar 09, 2025, 07:13 PM IST

दुबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के 9वें एडिशन में भारत ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और अब वो अंतिम पड़ाव पर न्यूजीलैंड को भी धूल चटाना चाहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार भिड़ने जा रही है। पहली बार दोनों टीमें 2000 में एक दूसरे से भिड़ी थी तब नैरोबी में खेले गए उस फाइनल में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के खिलाड़ी कीवीयों से अब उस 25 साल पुरानी हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: भारत से मिली हार का गम नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। 2013 में जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ये ट्रॉफी जीती थी। वहीं 2017 में भारत को पाकिस्तान से हाथों हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब टीम इंडिया की नजरें तीसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने पर लगी हुई है।

फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। गिल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चार मैचों में अब तक 157 रन बना चुके हैं। वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली का बल्ला भी आग उगल रहा है। किंग कोहली 4 मैचों में अब तक 217 रन ठोक चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतक और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं।

इसके अलावा मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अब तक टीम को हर परिस्थितियों से बाहर निकाला है। अय्यर लगातार अर्धशतक बनाते जा रहे हैं। वह चार मैचों में अब तक 195 रन बना चुके हैं जबकि केएल राहुल ने भी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली है। राहुल कई मौकों पर मैच फिनिशर की भूमिका निभा चुके हैं। पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अभी तक टीम को स्थिरता प्रदान की है। वह गेंद से भी टीम के लिए किफायती रहे हैं। अक्षर तेजी के साथ रन बनाते हैं और रन गति को बढ़ाए रखने में मददगार साबित होते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ऑलराउंडरों की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में अक्षर के अलावा हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर टीम इंडिया की नैया पार लगा सकते हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो जरुरत के हिसाब से टीम के लिए हर मोर्चे पर अपना योदगान दे सकते हैं। उधर, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके साथ हार्दिक पांड्या दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।