Sikki Reddy: गोपीचंद अकादमी पर लगा ताला

Corona Effect: भारतीय शटलर सिक्की रेड्डी और उनकी फिजियोथेरपिस्ट कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी कुछ दिनों के लिए बंद

Updated: Aug 15, 2020, 08:42 AM IST

photo courtesy : newsminute.com
photo courtesy : newsminute.com

हैदराबाद। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की घोषणा के कुछ घंटों बाद कि 25 अगस्त को पुणे में तीरंदाजी के लिए प्रशिक्षण शिविर फिर से शुरू होगा, खबर आई कि हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद केंद्र को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा क्योंकि शटलर सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  

भारतीय शटलर सिक्की रेड्डी और उनकी फिजियोथेरेपिस्ट किरण की रिपोर्ट भारतीय होकि टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित छह हॉकी खिलाड़ियों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आई है। मनिंदर सिंह की  कोरोना रिपोर्ट पिछले सप्ताह पॉजिटिव आई थी। भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने सिक्की और किरण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा है कि रेड्डी और किरण स्पर्शोन्मुख थे। साई का कहना है कि, "यह साई के अनिवार्य कोविड परीक्षण लेने के बाद प्रकाश में आया जो सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहायक कर्मचारियों को आगमन पर दिया जाता है । "सिक्की और किरण के सभी प्राथमिक संपर्कों का पता लगा लिया गया है और उन्हें फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट दिया जा रहा है ।

लगातार एक के बाद एक खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने को लेकर साई पर काफी सवाल उठ रहे हैं कि महामारी के दौरान साई ने राष्ट्रीय शिविरों को फिर से शुरू करने का फैसला क्यों किया ? अपने फैसले को सही ठहराते हुए साई ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा कि उसने ' चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी उच्च प्रदर्शन निदेशकों, मुख्य कोचों और अन्य हितधारकों ' से इनपुट मिलने के बाद ही राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन का निर्णय लिया था। इसके साथ साई के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि 2021 ओलंपिक की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जिस वजह से एथलीट और कोच अपने फार्म को हासिल करने के लिए ऑन-फील्ड अभ्यास में वापस जाने के लिए उत्सुक थे । लिहाज़ा साई को यह फैसला लेना पड़ा।